Baisakhi 2025: बैसाखी 2025 का पर्व इस वर्ष सोमवार, 14 अप्रैल को मनाया जाएगा। यह दिन न केवल खालसा पंथ की स्थापना की याद दिलाता है, बल्कि किसानों के लिए फसल कटाई का उत्सव भी है। इस दिन गंगा स्नान, गुरुद्वारा दर्शन, और लंगर सेवा का विशेष महत्व है। साथ ही, मेष संक्रांति और विशाखा नक्षत्र के योग से यह दिन और भी पावन माना जाता है।
#बैसाखी2025 #Baisakhi2025 ##Baisakhi2025 #HarvestFestival #KhalsaPanth #SikhFestival #MeshaSankranti #VaisakhiCelebration #GurudwaraLangar #IndianFestivals #VishakhaNakshatra #AprilFestivals
~ED.388~HT.336~PR.115~